बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ : आंगनबाड़ी केंद्रों में बांट दी एक्सपायरी डेट निकल चुकी रेडी टू ईट...

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा। यहां आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले रेडी टू ईट को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले रेडी टू ईट में बड़ी लापरवाही बरतते हुए एक्सपायरी डेट की रेडी टू ईट बांट दिया गया है। बस्तर विकासखंड के दो पंचायतों केसरपाल और बाकेल में करीब 40 केंद्र हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 1,500 से अधिक गर्भवती महिलाएं और बच्चे हैं, जिनके जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
गांव वालों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जानकारी
एक्सपायरी डेट निकल चुकी रेडी टू ईट वितरण करने के बाद गांव वालों ने तुरंत इसकी जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों में दी। इसके बाद आनन-फानन में वितरण रुकवाया गया, हालांकि तब तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट बांट दिया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
रेडी टू ईट की सप्लाई रायपुर से
बस्तर में कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति दिलाने रेडी टू ईट का वितरण बीज निगम विकास की ओर से किया जा रहा है। इसकी सप्लाई भी राजधानी रायपुर से की जा रही है, लेकिन रेडी टू ईट की गुणवत्ता की जांच के लिए कोई जिम्मेदार इसकी सुध नहीं ले रहा। लिहाजा एक्सपायरी डेट निकल चुकी रेडी टू ईट के पैकेट आंगनबाड़ी केंद्रों में बांट दी गई है।
एक्सपायरी डेट 4 जुलाई तक और बांटी गई 20 जुलाई को
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी एक्सपायरी डेट 4 जुलाई तक की थी और 20 जुलाई को केंद्रों में बांटा गया। हालांकि इस दौरान बच्चों के पालकों की नजर पड़ी और तुरंत इसके वितरण में आपत्ति जताया। इसके बाद आनन-फानन में इसके वितरण पर रोक लगा दी गई। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS