पीएम ने 'मन की बात' में छत्तीसगढ़ को दी सौगात: अब जन-जन तक पहुंचेगी एफएम की बात...FM ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन

पीएम ने मन की बात में छत्तीसगढ़ को दी सौगात: अब जन-जन तक पहुंचेगी एफएम की बात...FM ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन
X
दल्ली राजहरा में पीएम मोदी ने एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मोहन मंडावी मौजूद रहे।...पढ़े पूरी खबर

दीपक मित्तल/बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के नगरी दल्ली राजहरा में पीएम मोदी ने एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मोहन मंडावी मौजूद रहे। आपको बता दें, अब बालोद जिले में 15 किलोमीटर के रेंज तक एफएम रेडियो की गूंज सुनाई देगी। दल्ली राजहरा में संस्थापित 100 वॉट क्षमता वाले एफ.एम ट्रांसमीटर का पीएम ने सुबह 11:30 बजे शिलान्यास कर दिया था। इस खास अवसर पर आकाशवाणी ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था।

देशभर में कितने एफएम ट्रांसमीटर है...

बता दें, भारत में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफएम ट्रांसमीटर है। जिसमें से 2 एफएम ट्रांसमीटर छत्तीसगढ़ को मिले हैं। यह सौगात एक तो बैलाडीला गांव को मिली है और एक दल्ली राजहरा गांव को, बालोद जिले के दल्ली राजहरा में अब लोगों को सुबह 6:00 बजे से रात 11:10 बजे तक रेडियो सुनने का अवसर प्राप्त होगा। यानी इसके जरिए लोग अपना मनोरंजन कर सकते है। एफएम का लुफ्त आप अपने मोबाइल पर भी उठा सकते है। मोबाइल सेट पर 100.1 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी पर सुना जा सकता है।

गांव-गांव तक पहुंचाई डिजिटल सुविधा...

2 दिन बाद 'मन की बात' का 100वां एपिसोड है। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि, बीते वर्षों में देश में जो टेक रेवोल्यूशन हुआ है उसने रेडियो अब नए अवतार में प्रकट हो गया है। एफएम के जरिए और अब पॉडकास्ट के माध्यम से आप दूर-दराज के लोगों को सुन सकते है। यानी डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता भी दिए हैं, और नई सोच भी दी है। स्थानीय लोगों तक मनोरंजन, खेल और खेती से संबंधित जानकारी प्रसारित करने में भी सहायता करेगा। मन की बात ने रेडियो की लोकप्रियता को बढ़ाया है।

Tags

Next Story