पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा : सांसद और पूर्व मंत्री सभास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे...तैयारियों का लिया जायजा

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा : सांसद और पूर्व मंत्री सभास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे...तैयारियों का लिया जायजा
X
पीएम मोदी के आने से पहले सांसद सुनील और पूर्व मंत्री बृजमोहन ने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया हैं।...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भजापा के दिग्गजों का दौरा जारी है। 22 जून को अमित शाह दुर्ग के दौरे पर आए थे। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर दौरे पर हैं। वहीं कल यानी 1 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर के दौरे पर रहने वाले है। खास बात यह है कि, पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में आएंगे। यहां आकर कई विकास कार्यों सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के आने से पहले सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया हैं। सांसद और पूर्व मंत्री यहां का निरीक्षण करने पहुंचे और पीएम के आगमन के लिए तैयारी कैसी चल रही है इसका भी पता लगाने पहुंचे है।

साइंस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम...

आपको बता दें, साइंस कॉलेज मैदान में सभा और सरकारी कार्यक्रम दोनों होने वाले है। यानी पीएम मोदी यहां पर सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा का सरकारी कार्यक्रम भी यही होगा। इसलिए दोनों कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग डोम बनाए जा रहे है।



Tags

Next Story