8 लेयर में होगी पीएम मोदी की सुरक्षा : एसपीजी के 6 स्नाइपर भी पहुंचे, 1800 मीटर की रेंज से खोज निकालेंगे संदिग्ध

रायपुर। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने दो दिन पहले पूरे शहर में 1500 पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। केंद्र से हाई सिक्योरिटी इंतजाम के लिए पहुंची एसपीजी की यूनिट ने भी कमान संभाल ली है। पीएम की सुरक्षा के लिए 6 स्नाइपर भी बुला लिए हैं। सभास्थल के आसपास वॉच टॉवर बनाया जा रहा है। एसपीजी की स्पेशल ऑपरेशनल टीम के स्नाइपर संदिग्धों पर नजर रखेंगे अचूक निशानेबाज की टीम यहां से मोर्चा समालेगी। लोकल पुलिस ने एसपीजी को जगह उपलब्ध करा दी है। एक अफसर के मुताबिक पीएम के लिए 8 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एसपीजी के जवान आधुनिक हथियारों जैसे एफएनएफ-2000, असॉल्ट राइफल, स्वचालित बदूकें और कुछ खतरनाक पिस्तोल जैसे 17 एम से लेस होकर सुरक्षा संभालेंगे।पहले लेयर में एसपीजी के कमांडो मोर्चा संभालेंगे। इनकी संख्या 80 के आसपास बताई जा रही है। पीएम के आने के चार दिन पहले 53 एसपीजी कमांडो सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे मुख्य कार्यक्रम के दिन इनकी संख्या और बढ़ेगी। दूसरी तरफ लोकल स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था जारी है। बुधवार को आईजी अजय यादव ने आईपीएस, सीपीएस और करीब डेढ़ सौ इंस्पेक्टरों के लिए सुरक्षा निर्देश जारी करते हुए व्यवस्था बनाने को कहा। इस बीच पुलिस ने दो दिन जिले में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट का रात 11 बजे के बाद बंद कराने का भी निर्णय लिया। होटलों, लॉज में सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक लेकर आईजी ने अफसरों से ली रिपोर्ट
बुधवार को विशेष बैठक लेकर आईजी अजय यादव ने ड्यूटी पर तैनात आईपीएस व सीपीएस लेवल के अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पीएम की सुरक्षा के लिए तैयार किए जा रहे सभी लेयर के लिए एक दिन पहले ड्यूटी फिक्स करने निर्देश दिए। आईजी ने बताया, लोकल स्तर पर सभी जगहों पर जांच के निर्देश दिए है। नए फिक्स पाइंट बनाकर वाहनों की जांच और मुसाफिरों के ठहरने वाले स्थलों की पड़ताल तेज कर दी गई है।
एसपीजी के अलावा स्पेशल टीमें
अचूक निशानेबाज (स्नाइपर) की तैनाती के लिए पोजिशन तय हो गया है। इसके अलावा पीएम की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और एंटी सबोटाज की टीमें भी पहुंच चुकी है। एसपीजी की टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था को भी परखा है। चारों तरफ मल्टी-लेयर सिक्योरिटी कवर बनाया जा रहा है।
एक दर्जन परियोजनओं का शिलान्यास करेंगे आईआईटी लोकार्पण,मेमू ट्रेन फिलहाल नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादा शुक्रवार 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में दो घंटे रहेंगे। उनका कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में वे शासकीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दूसरे हिस्से में वे राजनीतिक कार्यक्रम में शरीक होंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे में एक दर्जन शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होकर राष्ट्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के रायपुर के कार्यक्रमों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे, लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद साफ हुआ है कि आईआईटी भिलाई में उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। इसी तरह नवा रायपुर और रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का उद्घाटन भी फिलहाल नहीं किया जा रहा है। हरिभूमि ने भी इस बारे में पहले ही खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
एक नजर सरकारी कार्यक्रमों पर
प्रधानमंत्री लगभग 6.400 करोड़ रुपए की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 6 लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर - विशाखापतनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 103 किलोमीटर लंबी रायपुर - खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेगे। केवटी अंतागढ़ नई रेलवे लाइन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख काडों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।
कार्यक्रम में आंशिक बदलाव
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ,प्रधानमंत्री 7 जुलाई को सुबह 9.40 बजे आने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम में आंशिक बदलाव के बाद वे सुबह 10.45 बजे आएंगे। उनकी वापसी 12.40 को होगी। इस दौरान वे करीब दो घंटे रायपुर में रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS