पीएम का दौरा : SPG ने किया सभा स्थल का मुआयना, स्थानीय पुलिस अफसरों से की चर्चा.. तेजी से तैयार हो रहा मंच

पीएम का दौरा : SPG ने किया सभा स्थल का मुआयना, स्थानीय पुलिस अफसरों से की चर्चा.. तेजी से तैयार हो रहा मंच
X
पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए SPG ने स्टेट पुलिस के अफसरों को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए निर्देश दे दिए हैं। बता दें, 7 जुलाई को पीएम मोदी सांइस कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले सभा स्थल में तीन मंच बना दिए गए हैं।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए SPG ने स्टेट पुलिस के अफसरों को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए निर्देश दे दिए हैं। बता दें, 7 जुलाई को पीएम मोदी सांइस कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले सभा स्थल में तीन मंच बना दिए गए हैं। मुख्य मंच की बात की जाए तो पीएम मोदी के साथ भाजपा के दिग्गज नेता बैठने वाले हैं। वहीं दूसरे मंच को प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों,सांसद,विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए बनाया जा रहा है। इसके अलावा एक और मंच तैयार किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम को रखा जाएगा।

कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में करेंगे पीएम का स्वागत...

बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत करने वाले हैं। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और गीतों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का आदर-सत्कार के साथ स्वागत किया जाएगा। सभा स्थल पर वीआईपी मीडिया और आम लोगों के पहुंचने के लिए 12 गेट बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि, आम लोगों की जांच के बाद ही पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा।

पीएम मोदी से पहले गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा...

पीएम मोदी के आने से पहले गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले वे 22 जून को दुर्ग जिले के दौरे पर आए थे। इस बार राजधानी रायपुर में कल शाम 7 पहुंच जाएंगे और 8 बजे भाजपा कर्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सर्वे रिपोर्ट में मिले फीडबैक को लेकर भी बातचीत होगी। इस बैठक के खत्म होने के बाद 6 जुलाई को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


Tags

Next Story