जहरीला बकरा भात : महंगा पड़ा भोज, 22 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, एक की मौत

जहरीला बकरा भात : महंगा पड़ा भोज, 22 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, एक की मौत
X
एक ग्रामीण के घर बकरा तिहार में भोजन करने के बाद 22 ग्रामीण बीमार हो गए। जबकि एक युवक की मौत हो गई और एक बालक गंभीर है। कहां का है मामला, पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ग्रामीण के घर बकरा तिहार में भोजन करने के बाद 22 ग्रामीण बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक युवक की मौत हो गई और एक बालक गंभीर है। घटना पोड़ी उपरोड़ा के आमा ठीकरा गांव की है। दरअसल पोड़ी उपरोड़ा के आमा ठीकरा गांव में ग्रामीण गुलाब कमरो के यहां बकरा भात कार्यक्रम रखा गया था। इसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान कार्यक्रम भोजन करने वाले 22 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में सभी को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां सभी का उपचार जारी है। 4 वर्षीय मिथलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बकरा भात खाने के बाद एक युवक की मौत हो गई है।

Tags

Next Story