Poisonous Liquor : छत्तीसगढ़ में 3 भाइयों का लहू पी गई जहरीली शराब... इलाके में मची सनसनी

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से मौतों सिलसिला सा चल पड़ा है। एक बार फिर बुरी खबर जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa district) से आई है। अकलतरा क्षेत्र (Akaltara area)के ग्राम परसाही (बाना) village Parsahi (Bana)में जहरीली शराब पीने से 3 भाइयों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब (Poisonous Liquor)पीने से 2 भाइयों की मौत मौके पर ही हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं तीसरे भाई की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस खबर के बाद गांव के साथ ही उस परिवार में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम संजय सांडे, उम्र- 41 वार्ड-15 सतनामी पारा का रहने वाला था। वहीं संत कुमार सांडे (बड़ा भाई), उम्र- 43 वर्ष की मौत हो गई। वहीं जितेन्द्र सोनकर चचेरा भाई, उम्र- 38 वर्ष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जहरीली शराब कहां से आई जैसे कई सवालों की विस्तार से जांच की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS