कवर्धा में पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप, ट्रांसपोर्टर्स ने वीडियो बनाकर किया बवाल

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के दशरंगपुर पुलिस पर अंतराज्यीय ट्रांसपोर्टर्स ने एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है। दशरंगपुर पुलिस चौकी रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। इस रूट से रोज हजारों ट्रांसपोर्ट आवागमन करते हैं, इन्हीं ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस पर एंट्री के नाम पर जबरदस्ती अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है।
ट्रांसपोर्टर्स ने परेशान होकर पुलिस चौकी के सामने एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं और चौकी प्रभारी से भी वीडियो में सवाल किया है कि किस बात की एंट्री करने के लिए पुलिस उन्हें रोकती है। हर माह उनसे 25-25 सौ रुपयों की अवैध वसूली क्यों की जाती है।
वीडियो में उन्होंने पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर सवाल किया है कि- खाली वाहनों को भी रोककर जबरदस्ती क्यों परेशान किया जाता है? वीडियो में ट्रांसपोर्टरों के सवाल पर चौकी प्रभारी मानसिंह घबराए हुए अपना बचाव करते दिख रहे हैं और सिर्फ नहीं रोकते हैं बोल रहें हैं। वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे की खूब किरकिरी हो रही है।
इस मामले में हमने चौकी प्रभारी से बात की तो वे ट्रांसपोर्टर्स के आरोपों को बेबुनियाद बताते नजर आये और पुलिस के उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने पर ही चेकिंग करने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS