Police Action : नशे में धुत चालक लहरा-लहरा कर चला रहा था बस, बाल-बाल बचे लोग...पुलिस ने व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई

Police Action : नशे में धुत चालक लहरा-लहरा कर चला रहा था बस, बाल-बाल बचे लोग...पुलिस ने व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई
X
नशे में धुत्त गुरुकृपा ट्रेवल्स यात्री बस के वाहन चालक पर पुलिस ने कार्रवाई की गई है। स्कूल आने-जाने वाले छात्र और राहगीर बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए...पढ़े पूरी खबर

पलारी- छत्तीसगढ़ के पलारी में नशे में धुत्त गुरुकृपा ट्रेवल्स यात्री बस के वाहन चालक पर पुलिस ने कार्रवाई की गई है। स्कूल आने-जाने वाले छात्र और राहगीर बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। रायपुर से बलौदाबाजार की ओर आ रही गुरुकृपा ट्रेवल्स बस का चालक शराब के नशे में बस को लहराते हुए चला रहा था। जिससे सड़क पर चलने वाले लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने व्हीकल एक्ट के तहत बस चालक पर कार्रवाई की है।

पुलिस ने क्या बताया...

पलारी पुलिस ने बताया कि, बस चालक शराब के नशे में था। उस वक्त काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और लोगों में आक्रोश था। बस क्र. CG15 AB 0226 और बस चालक को थाना पलारी लाया गया है। आरोपी बस चालक और बस के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत करवाई की गई है।


Tags

Next Story