Police Action : वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड रुपए का सोना-चांदी जप्त, सराफा व्यवसायी की है कार...

Police Action :  वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड रुपए का सोना-चांदी जप्त, सराफा व्यवसायी की है कार...
X
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों से डेढ़ करोड रुपए का सोना-चांदी जप्त किया है। कार में सवार लोग सराफा व्यवसायी है।...पढ़े पूरी खबर

मुकेश बैस/जांजगीर चाम्पा- छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों से डेढ़ करोड रुपए का सोना-चांदी जप्त (Gold and Silver Seized) किया है। कार में सवार लोग सराफा व्यवसायी है। जिस वक्त पुलिस ने डेढ़ करोड रुपए का सोना-चांदी जप्त किया, उस वक्त वाहन में सवार लोग दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

बता दें, बिलासपुर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान 33 लाख रुपये नगद और 7 हजार साड़ियां जप्त की गई है। दरअसल, थाना तारबाहर, सिविल लाइन, कोनी, चकरभाठा और सीपत पुलिस ने वाहन चेकिंग के वक्त चुनावी पैसे और साड़ियां मिली है। पुलिस ने कार सवार एक व्यक्ति से 9.50 लाख रुपये, दूसरे से 16 लाख और बाकी से 7.50 लाख रुपये जप्त किए है। इस मामले में धारा 102 CRPC के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मुनाफाखोरी करते वेंडर पकड़ाया...

बता दें, स्टांप की मुनाफाखोरी करते वेंडर को पकड़ा गया है। जिसके पास से 3.50 लाख रुपए का स्टांप जप्त किया गया है। पंजीयन कार्यालय में कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अपर कलेक्टर की तरफ से की गई है।

Tags

Next Story