Police Action : यहां भी नींद से जागी पुलिस, बिना लाइसेंस और गड़बड़ नंबर प्लेट वालों पर कार्रवाई, नाबालिगों के परिजनों को समझाइश

प्रकाश ठाकुर-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर (Kanker city) में बिना नंबर प्लेट और मोडीफाई साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन मालिकों पर यातायात विभाग (Traffic Department)और जिला परिवहन विभाग (District Transport Department)की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
इस दौरान नियमों को ताक पर रखने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। नाबालिगों को वाहन चलाते पाए जाने पर उनके पालकों से बच्चों को दोबारा दोपहिया वाहन नहीं देने की हिदायत दी गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पीजी कालेज के पास यातायात विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने आज यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, अमानक साइलेंसर व तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले, बिना नंबर प्लेट तथा नियमानुसार नंबर नहीं लिखे हुए दोपहिया वाहन चालकों को रोककर ऐसे वाहन चलाने को लेकर बातचीत की। उसके उपरांत यातायात नियमों का पालन नहीं करने व निर्धारित मापदंड में नंबर प्लेट लिखवाकर वाहन चलाने एवं कंपनी की मानक साइलेंसर लगाकर ही वाहन चलाने के संबंध में समझाइश दी गई। संयुक्त टीम ने दोपहिया को चलाने वाले नाबिलगों को भी रोका और उनके पालकों को बुलाकर बिना लाइसेंस के वाहन नहीं देने की हिदायत दी।
13 दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई, वसूला गया 4600 का समन शुल्क
यातायात विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम से मिली जानकारी के अनुसार 13 दोपहिया वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 4600 रुपए समन शुल्क वसूला गया। 25 वाहनों को कार्रवाई करने के लिए व्यायालय में पेश किया जाएगा। शहर में नाबालिक बच्चे बुलेट जैसे वाहन को बहुत तेजी से चला रहे है, जिसके कारण विगत दो दिनों से शाम को शहर के अंदर एक्सीडेंट हो रहे है। दो दिनों से लगातार एक्सीडेंट होने के कारण ही यातायात विभाग और परिवहन विभाग आज एक्शन मोड़ में आकर कार्यवाही किया गया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS