Police Action : गुंडे बदमाशों और खुले में शराब पीने वालों पर टूटा पुलिसिया कहर... 127 स्थानों पर कार्रवाई

Police Action  : गुंडे बदमाशों और खुले में शराब पीने वालों पर टूटा पुलिसिया कहर... 127 स्थानों पर कार्रवाई
X

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आते ही पूरे प्रदेश की फिजा ही बदल रही हैं। वही न्यायधानी में बुलडोजर के बाद अब पुलिस बदमाशों के खिलाफ 127 जगहों अभियान चलकर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने देर रात बिलासपुर स्थित 5 होटल, ढाबा और खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। 127 जगह - जगह पर नशाखोरों, असमाजिक तत्वों, सार्वजनिक स्थानों, तालाब के किनारे, पर अभियान चलकर कार्रवाई कर रही है।



Tags

Next Story