Police Action : कार में मिले 10 लाख रुपये नकद, जानिए कहां लगा रखी थी पुलिस ने चेक पाइंट

Police Action : कार में मिले 10 लाख रुपये नकद, जानिए कहां लगा रखी थी पुलिस ने चेक पाइंट
X
प्रदेश में आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू हो गई है। इसके बाद से लगातार पुलिस निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से परिवहन की जा रही अवैध धन राशि या वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखी है। पढ़िए पूरी खबर ...

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (assembly elections)के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद पुलिस जगह - जगह पर चेकिंग पॉइंट (checking points) बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। प्रदेश में आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू हो गई है। इसके बाद से लगातार पुलिस निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से परिवहन की जा रही अवैध धन राशि या वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखी है। इसी कड़ी में धमतरी पुलिस (Dhamtari police)ने जिले के बोराई चेक प्वाइंट के पास एक टाटा हेरियर वाहन की चेकिंग की। जिसमें 10 लाख रुपए मिले हैं। वाहन में सवार युवक से इसकी जानकारी मांगी गई, लेकिन युवक मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर रुपए जप्त कर लिए हैं।

कार से मिला 8 लाख नगद, रकम जब्त

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस (police) जगह- जगह पर चेकिंग पॉइंट (checking points)बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस सोमवार को न्यायधानी के सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड में वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान 8 लाख रूपए नकद मिले। वाहन में सवार युवक से इसकी जानकारी मांगी गई, लेकिन युवक मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने धारा 102 तहत कार्रवाई कर रुपए जप्त कर लिए।

Tags

Next Story