Police action : बंद पड़े ढाबे में अवैध रूप से जमा कर रखी थी शराब, पुलिस ने दी दबिश...फिर क्या हुआ...पढ़िए

Police action : बंद पड़े ढाबे में अवैध रूप से जमा कर रखी थी शराब, पुलिस ने दी दबिश...फिर क्या हुआ...पढ़िए
X
बताया जा रहा है कि,पलारी के हिरमी इलाके में बंद पड़े एक ढाबे में चोरी छिपे नकली शराब अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इसकी जानकारीे होने पर पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल - पलारी । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले (Balodabazar district)के पुलिस (Police )नकली शराब बनाने वाले कारखाने के खिलाफ कार्रवाई कर रही है इस दौरान पुलिस ने पलारी के हिरमी इलाके में नकली शराब बनाने वाली अवैध शराब कारखाने में छापे मारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 400 पौआ 8 पेटी नकली शराब,खाली बॉटल और ढक्कन समेत दो स्कूटर, होलोग्राम जप्त की गई है। जिसकी कीमत 30 हजार रूपए बताई जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र (Palari police station area)का है।


बताया जा रहा है कि,पलारी के हिरमी इलाके में बंद पड़े एक ढाबे में चोरी छिपे नकली शराब अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इसकी जानकारीे होने पर पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी की खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिक और मजदूर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, बिहार से कर्मचारी बुलाकर नकली शराब बनाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस फैक्ट्री मालिक की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story