Police Action : आचार संहिता लगने के साथ पुलिस एक्शन में, ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो सौ बदमाश दबोचे गए

Police Action :  आचार संहिता लगने के साथ पुलिस एक्शन में, ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो सौ बदमाश दबोचे गए
X
आचार संहिता लगने के दूसरे दिन बदमाशों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 193 स्थायी वारंटियों को पकड़ा है। पकड़े गए वारंटियों में सात साल से लंबे समय से फरार 15 वारंटियों को पकड़ा गया है। इनमें मारपीट, चाकूबाजी तथा धोखाधड़ी करने के आरोपी शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct)लगने के साथ ही पुलिस एक्शन (Police action )मोड में आ गई है। आचार संहिता लगने के दूसरे दिन पुलिस, एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (Anti Crime and Cyber Unit conducted)की टीम ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर दो सौ से ज्यादा गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार बदमाशों में चाकूबाजी तथा अन्य घटनाओं में शामिल सात साल से ज्यादा समय से फरार बदमाश भी शामिल हैं। पुलिस ने बुधवार को भी बदमाशों का धरपकड़ अभियान चालू रखा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने पुलिस अभियान को सतत जारी रखने की बात कह रही है।

पुलिस के मुताबिक, आचार संहिता लगने के दूसरे दिन बदमाशों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 193 स्थायी वारंटियों को पकड़ा है। पकड़े गए वारंटियों में सात साल से लंबे समय से फरार 15 वारंटियों को पकड़ा गया है। इनमें मारपीट, चाकूबाजी तथा धोखाधड़ी करने के आरोपी शामिल हैं। इसके साथ जिन बदमाशों के खिलाफ लगातार अपराध करने की शिकायतें मिल रही हैं, उन बदमाशों के खिलाफ पुलिस जिला बदर करने के साथ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक सभी थानों के टीआई को अपने क्षेत्र के बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के साथ उनकी धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

होटल, लॉज के साथ ढाबों की जांच के निर्देश

चुनाव में किस तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए एसएसपी ने सभी थानों की पुलिस को अपने अपने क्षेत्र में संचालित होटल, लॉज तथा ढाबों की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित बार क्लब की विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए है।

रेलवे स्टेशन के साथ बसस्टैंड में गश्त बढ़ाने के निर्देश

एसएसपी ने बाहर से आने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही बसस्टैंड तथा रेलवे स्टेशन में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए है। किसी भी सदिग्ध के बारे में जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल अपने संबंधित पुलिस अधिकारी को देने के लिए कहा है।

मादक पदार्थों की तस्करी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती


गांजा तस्करी के लिए रायपुर एक बड़ा कॉरिडोर है। रायपुर के रास्ते बड़े पैमाने पर अंतर्राज्यीय तस्कर गांजा तस्करी करते हैं। इसे रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने गांजा के साथ अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शराब कोचियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

सख्ती के बीच चोरों ने घर में धावा बोला

एक तरफ पुलिस अपराध रोकने कार्रवाई कर रही है, वहीं पुलिस की नाक के नीचे चोर बुधवार तड़के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में कचना में मीडियाकर्मी प्रदीप चौबे के घर धावा बोलते हुए घर से नकदी पांच हजार रुपए, लैपटॉप सहित 30 हजार रुपए के चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। घटना के समय प्रदीप चौबे घर के बाहर सांकल बंद कर मार्निंग वाक करने के लिए गया था। इसी बीच अज्ञात चोर ने प्रदीप के घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर उस कमरे में नहीं घुसे, जहां प्रदीप की पत्नी और बच्चे सो रहे थे।

कोल्ड ड्रिंक पीने के साथ गंदगी कर भागा

घर में चोरी करने के लिए घुसे चोर ने रसोई में फ्रीज से निकालकर पहले कोल्ड ड्रिंक पीया। इसके बाद घर में हाथ साफ किया। चोर जिस रास्ते से आया था, वह उस रास्ते से भागने के बजाय घर के पीछे के रास्ते से भागा। भागने से पहले चोर ने घर के पीछे की तरफ टायलेट कर दिया। पुलिस को घटना में किसी नशेड़ी का हाथ होने की आशंका है।

Tags

Next Story