Smuggler Arrested : पुलिस ने किया शराब तस्कर को गिरफ्तार, 35 पौवा जप्त…

Smuggler Arrested : पुलिस ने किया शराब तस्कर को गिरफ्तार, 35 पौवा जप्त…
X
पुलिस ने डुमरहा तिराहा के पास नाकाबंदी करने पर चिल्फी तरफ से आ रही HERO HE DELUX मोटरसाइकल को रोकर व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि, पढ़िए पूरी खबर....

सैय्यद वाजिद/मुंगेली- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने पूरे जिले में अवैध जुआ, सट्टा और शराब जैसे सामाजिक कुरीति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के जरिए 23 अगस्त को थाना चिल्फी से पेट्रोलिंग करने के लिए रवाना हुए। पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि, ग्राम परानकापा का अंतरजिला शराब तस्कर गोलू उर्फ लुकेश तिवारी काफी मात्रा में बिक्री हेतु देशी शराब रखकर अपने से परिवहन करते ग्राम खपरी तरफ आ रहा हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर आ रहा है। सुचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा डुमरहा तिराहा के पास नाकाबंदी करने पर चिल्फी तरफ से आ रही HERO HE DELUX मोटरसाइकल को रोकर व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम गोलू उर्फ लुकेश तिवारी ग्राम परानकापा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम का रहने वाला होना बताया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 35 पौवा देशी शराब बरामद की गयी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story