KBC के नाम पर ठगी: 25 लाख की ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन का क्या है राज...

संतोष कश्यप/अम्बिकापुर। टीवी का लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर 25 लाख की ठगी की गई है और आत्महत्या करने के लिए उकसाया भी गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 7 अंतरराष्ट्रीय आरोपियों को बिहर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय चोर इतने शातिर है कि पाकिस्तान और नेपाल मे बैठे-बैठे भारत के लोगों के साथ ठगी कर रहे है। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे, तो हम आपको बता दें एक कॉल पर खातों के जरिए ट्रेजेक्शन करवा कर लोगों से लाखों रुपये ठग लेते है। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 14 नग सिम 02 पासबुक,17 नग एटीएम और 11 हजार रुपये बरामद किए गए है। इसके अलाव पुलिस की टीम मनी लॉन्डरिंग के मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी में भी पैसा लगाया गया है इस पर जांच चल रही है।
महिला की फोन की घंटी बजी...फिर क्या हुआ
23 मार्च का वो दिन जब मृतक महिला सेववती पैकरा के फोन की घंटी बजती है। महिला जैसे ही फोन उठाती है तो दूसरी तरफ से आवाज आती है कि मैं 'कौन बनेगा करोड़पति' से बोल रहा हूं, आपको केबीसी की तरफ से 25 लाख की लॉटरी लगी है। जिसके लिए आपको 1.50 लाख रुपये देने होंगे, महिला लॉटरी का नाम सुनते ही खुद को रोक नहीं पाती और ठगी का शिकार हो जाती है। जैसे ही मृतिका को इस बात का अहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। जिसके बाद वो आत्महत्या कर लेती है।
पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा...
भारत मे रहकर कुछ आज्ञात व्यक्तियों की तरफ से निचले तबके के लोगों का अकाउंट खुलवा कर उन्हें छोटी रकम देकर उनके खाते से लेन-देन का काम किया जाता है। ये आरोपी पकिस्तान के एजेंट से संपर्क करके उनके खाते में पैसे पहुंचा देते है। इसके साथ ही क्रिप्टो करंकी एक्सचेंज में अपने पकस्तानी आकाओं के कहने पर पैसे का निवेश करते हैं। कई बार तो टेरर फंडिंग के मामले भी सामने आते है। हालांकि सरगुजा पुलिस मनी लॉन्डरिंग की अग्रिम जांच कर रही है और तथ्यों के साथ बाकी आरोपियों की खोज में लगी हुई है।
लोगों को जाल में कैसे फंसाते हैं...
आरोपियों द्वारा भोले-भाले नागरिकों को केबीसी में इनाम के रूप मे 25 लाख रुपये की बड़ी राशि जीतने का लालच देकर लोगों को अपने जाल मे फसाते हैं। आरोपियों द्वारा केबीसी के नाम पर फ़र्ज़ी विज्ञापन और लाटरी के रूप मे लेटर भेजकर भी घटना को अंजाम देते है। लाटरी मे दिए गए नंबर अधिकतर व्हाट्सप्प के होते हैं जिनमे व्हाट्सप्प कॉल के माध्यम से लोगों से बात कर फर्जी इनाम मिलने की सुचना देकर ठगी करते है।
पुलिस की विशेष टीम का गठन...
ठगी के मामले को संज्ञान मे लेते हुए सरगुजा के महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठित की गई है। जिसमें बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकविवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, समेत कई पुलिस कर्मी ठगी को रोकने का प्रयास कर रहे है। बता दें, जिन 7 आरोपियों को पकड़ा गया है उन सभी आरोपियों ने पूछताछ को दौरान यह कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया था। और ठगी की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS