पुलिस ने थाने में पिता को पीटा आहत बेटे ने कर ली खुदकुशी

बिलासपुर। एक्सीडेंट की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवार युवक के घर में दबिश दी। युवक के नहीं मिलने पर पिता को पकड़कर पिटाई करते हुए थाने लेकर आई। थाने में भी उनके साथ जमकर मारपीट की गई। एक्सीडेंट के मामले में समझौता होने के बाद पिता थाने से घर आए। पुलिस द्वारा पिता से मारपीट करने से आहत बेटे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने बिल्हा थाने का घेराव कर टीआई व दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांगकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीण देर रात तक दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे। वहीं एसएसपी ने मारपीट करने वाले आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
एडीशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया, 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे भैसबोड़ निवासी हरिशचंद्र गेंदले पिता भागीरथी गेंदले 23 साल की बाइक से गांव की कुछ युवतियां टकरा गई। हादसे के बाद युवक बाइक छोड़कर भाग गया। युवतियों ने बिल्हा थाना पहुंचकर हादसे की शिकायत की। उसके बाद बिल्हा पुलिस ने बाइक सवार युवक के घर में दबिश दी। हरिशचंद्र के नहीं मिलने पर उसके पिता भागीरथी को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान आरक्षक रूपलाल चंद्रा पिता व उसके मंझले भाई को मारते हुए थाने लेकर गए। पिता के साथ मारपीट करते थाने ले जाने की सूचना पर हरिशचंद्र थाना पहुंच गया। थाने में उसके सामने आरक्षक ने पिता भागीरथी के साथ बेरहमी से मारपीट की। युवक पुलिस अधिकारियों से कहता रहा कि कहा गलती उससे हुई है, उसके पिता के साथ मारपीट क्यों की जा रही है। उसने गांव की युवतियों से माफी मांग ली है और समझौता हो गया। इसके बाद शाम 6 बजे वह पिता और भाई के साथ थाने से घर लौट गया। पुलिसकर्मियों द्वारा पिता के साथ मारपीट से आहत हरिशचंद्र ने रात लगभग 9 बजे भैसबोड़ रेलवे लाइन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
युवक के आत्महत्या की जानकारी होने पर आक्रोशित समाज के लोगों ने आप पार्टी के नेताओं के साथ बिल्हा थाने का घेराव कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS