छोटे हुकेरियों पे सिंघम बनी पुलिस, ऑनलाइन हुक्का सप्लाई के आगे बेबस- चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को भेजा ज्ञापन

छोटे हुकेरियों पे सिंघम बनी पुलिस, ऑनलाइन हुक्का सप्लाई के आगे बेबस- चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को भेजा ज्ञापन
X
अमेज़न फ्लिप कार्ट, एवं और भी अन्य ऑनलाइन कम्पनियों के द्वारा प्रदेश में अभी भी हुक्का तथा हुक्के के सामान का व्यापार ऑनलाइन किया जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, ने चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधीश सौरभ कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में अमेज़न, फ्लिप कार्ट, एवं और भी अन्य ऑनलाइन कम्पनियों के द्वारा प्रदेश में अभी भी हुक्का तथा हुक्के के सामान का व्यापार ऑनलाइन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में हुक्का बार प्रतिबंधित करने की जो मंशा मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी है उसे साकार करने के लिए किसी भी नशीले पदार्थ का समर्थन करने वाली ऑनलाइन कम्पनियों पर प्रतिबन्ध लगाने के साथ उस पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

छत्तीसगढ़ राज्य में हुक्का बारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम, तभी सम्भव है जब सीएम द्वारा ऑनलाइन कंपनियों पर हुक्का और हुक्का वस्तुओं के व्यापार को पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जाये।

Tags

Next Story