CG News : चुनावी तैयारियों में जुटी पुलिस, शहर की सड़कों पर निकाला फ्लैग मार्च, नक्सल क्षेत्र के लिए कैसी है तैयारी.. पढ़िए

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में विधानसभा चुनाव(assembly elections) को शांतिपूर्वक निष्पक्ष व भयमुक्त तथा सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के मद्देनजर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने व पुलिस की मौजूदगी अहसास कराने के लिए पुलिस व आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों के द्वारा अंबागढ़ चौकी शहरी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस कप्तान रत्ना सिंह(Police Captain Ratna Singh) के स्वयं के द्वारा किया गया जिसमें 602 वाहिनी आईटीबीपी की ए कंपनी के सहायक कमांडेट संजय कुमार, अंबागढ़ चौकी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे, थाना प्रभारी शरद जायसवाल, निरीक्षक बृजेश सिन्हा आईटीबीपी व थाना अंबागढ़ चौकी के अधिकारी और जवान सम्मिलित रहे।
इन मार्गो से निकाला गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च का शुभारंभ 4 बजे पुलिस थाना से होकर बस स्टैण्ड, अंबेडकर चौक, गुप्ता चौक, बजरंग चौक, राजवाड़ा, गंजलाईन, बाजार चौक, पटेलपारा, कुम्हारपारा, अंबेडकर चौक से होते हुए बस स्टैण्ड पर देर शाम समाप्त हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश में शांतिपूर्ण ,भय मुक्त, तथा निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपादित करने का निर्देश है। सुरक्षा का मूल दायित्व युवा एसपी रत्ना सिंह के कंधों पर है, जिसके लिए फ्लैग मार्च के साथ साथ पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए विधानसभा के चारों ओर किलेबंदी कर सघन जांच के साथ मुस्तैद खड़ी है।
नक्सल समस्याओं को लेकर की गयी तैयारी
बस्तर महाराष्ट्र से सटे मोहला मानपुर को धूर नक्सल विधानसभा सीट माना जाता है। पहले चरण में चुनाव संपादित किए जाएंगे नक्सल गतिविधियां किसी भी सूरत में चुनाव को प्रभावित न कर सके इसके लिए जिला पुलिस बल तथा सुरक्षा बलों के द्वारा प्रबल तैयारी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS