नक्सल गढ़ में घुसी पुलिस : लगातार दो दिन तक चलाया अभियान, भीषण मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली... कैंप ध्वस्त

नक्सल गढ़ में घुसी पुलिस : लगातार दो दिन तक चलाया अभियान, भीषण मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली... कैंप ध्वस्त
X
पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें मौके पर मौजूद पुलिस बल ने 2 बड़े-बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिए। इसके बाद नक्सली भी वहां से भाग निकले। इस मुठभेड़ में भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद की गई है।...पढ़े पूरी खबर

लीलाधर राठी/सुकमा- नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सलियों के गढ़ में 48 घंटे तक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया है। यह अभियान 201 वाहिनी कोबरा और जिला दंतेवाड़ा के डीआरजी बलों ने संचालित किया था। दरअसल, सर्चिंग के दौरान सिमेल की पहाड़ी में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें मौके पर मौजूद पुलिस बल ने 2 बड़े-बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिए। इसके बाद नक्सली भी वहां से भाग निकले। इस मुठभेड़ में भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद की गई है।

बता दें, सिमेल-गोगुंडा के पहाड़ी में लगभग 80 से 100 नक्सली मौजूद थे। यह सभी पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आए हुए थे। हालांकि पुलिस बल ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को नष्ट कर दिया और कैम्प भी धवस्त कर दिया। सर्चिंग अभियान के वक्त सुकमा डीआरजी की टीम सर्चिंग करते हुए सिमेल की पहाड़ी के पास पहुंचे थे। उस वक्त 30-40 सशस्त्र नक्सलियों द्वारा डीआरजी की टीम को जान से मारने की नीयत से नक्सली भी पहुंचे थे। दोनों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस की जबावी कार्रवाई को देखते हुए नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 50 मीटर के दायरे में अलग-अलग जगहों पर 04 नग आईईडी प्लांट किया गया था। जिसे पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों के पास से सोलर प्लेट, पॉलिथिन, बड़े-बड़े जर्किन, दवाईयां समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।



Tags

Next Story