पुलिस ने फेरा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी...

पुलिस ने फेरा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी...
X
एक बार फिर नक्सली हमले की साजिश नाकाम हो गई है। 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, इस सभी नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।...पढ़े पूरी खबर

गणेश मिश्रा/बीजापुर- छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर एक बार फिर नक्सली हमले की साजिश नाकाम हो गई है। यहां पर 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, इस सभी नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। बता दें, विस्फोटक बड़े नक्सली लीडर्स के पास ले जाया जा रहा था। छत्तीसगढ़ या फिर तेलंगाना में सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी की जा रही थी। लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ की कार्यवाही ने नक्सलियों के मंसूबे नाकाम कर दिया है।

मुखबिर की सूचना पर बनाई गई टीम...

पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, नक्सली संगठन बड़ा विस्फोट करने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलने के बाद CRPF की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाई गई। इसके बाद मौका देखकर जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया और 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सभी के पास से एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक भी बरामद किए गए है।

विस्फोट करने की तैयारी में बीजापुर के नक्सली शामिल...

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली 5 तेलंगाना और 5 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के रहने वाले हैं। बरामद वाहनों की तलाशी में एक ट्रैक्टर से करीब 90 बंडल कॉर्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि, इनमें से 5 तेलंगाना और 5 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के रहने वाले हैं। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे। इस बात की पुष्टि तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी डॉ. विनिथ ने की है।

Tags

Next Story