पुलिस को मिली बडी कामयाबी : नक्सलियों के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार, नक्सल सामग्री समेत नगद बरामद...

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह तीनों नक्सलियों के दिये हुए पैसों से बाइक और बाकी सामान खरीदकर नक्सलियों को पहुंचाने का कार्य करते थे। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीदम पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को कैसे मिली बड़ी सफलता...
बता दें, नक्सली मल्लेश ने उनके सहयोगी को दंतेवाड़ा गीदम भेजकर एक नई मोटर साइकिल और कई तरह के सामान खरीदकर लाने के लिए कहा था। 10 जून तक ये सारा सामान नक्सलियों तक पहुंचाया जाना था। इससेल पहले ही सूचना ही सूचना मिलने पर पुलिस ने नेशनल हाईवे में चेकिंग कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद गीदम-बीजापुर रोड पर एक काले रंग की बिना नम्बर की मोटर साइकिल में तीन लोग सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जा रहे थे। जब इन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो यह लोग भागते हुए नजर आए, इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर इन तीनों को पकड़ लिया।
तलाशी करते वक्त क्या-क्या मिला...
पूछताछ के बाद पता चला कि, विकेश उर्फ विक्की गोयल नाम का व्यक्ति गीदम का रहने वाला है। बलराम तामों, सुमित दीक्षित उर्फ छोटू भैरमगढ़ भी गीदम के रहने वाले हैं। तीनों के पास से हीरो स्प्लेण्डर प्लस में रखे सामानों की चेकिंग करने पर बोरे के अंदर नक्सल सामग्री मिली थी। मौके पर तीनों संदिग्धों की तलाशी लिए जाने पर विक्की गोयल के पास एक सफेद झिल्ली के अंदर एक नग नक्सलियों का भेजा हुआ पत्र मिला था। जिसमें सामान खरीदने के लिए दो लाख रूपये भेजने समेत बाकी बातें लिखी गई है। वहीं 2000-2000 रूपये के 50 नोट और चिल्हर मिलाकर एक लाख आठ सौ साठ रुपये नगद भी मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS