पुलिस को मिली बड़ी सफलताः चार तस्कर गिरफ्तार, 24 मवेशियों को किया बरामद...

पुलिस को मिली बड़ी सफलताः चार तस्कर गिरफ्तार, 24 मवेशियों को किया बरामद...
X
शनिवार को एक ट्रक को एमसीपी में तैनात बल ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक वाहन रुके ही नहीं। तब जाकर माकड़ी पुलिस ने उसका पीछा कर ग्राम पल्ली के पास गाड़ी को रोककर वाहन चालक सहित दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर ...

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव जिले के पुलिस लगातार गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं । इस दौरान पुलिस ने शनिवार को गौ तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ट्रक और कार को भी जब्त किया है। मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नाम शेख इब्राहिम,कोटीपल्ली वेंकट सुधाकर,कोटीपल्ली चक्रधर,मोहम्मद मोइन हैं। शनिवार को एक ट्रक को एमसीपी में तैनात बल ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक वाहन रुके ही नहीं। तब जाकर माकड़ी पुलिस ने उसका पीछा कर ग्राम पल्ली के पास गाड़ी को रोककर वाहन चालक सहित दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक युवक पुलिस को देखकर वाहन से उतरकर भागने लगे। जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से ट्रक और कार को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, सभी आरोपी 24 मवेशियों को बांधकर ट्रक में ले जा रहे थे।

Tags

Next Story