पुलिस को मिली सूचना, चल रहा है बड़ा फड़, मौके पर पहुंची पुलिस और फिर...

पुलिस को मिली सूचना, चल रहा है बड़ा फड़, मौके पर पहुंची पुलिस और फिर...
X
दरअसल कुसमी थाना क्षेत्र के करकली गाँव में पुलिस को मुखबिर के जरिए एक जुए का फड़ सजे होने की सूचना मिली। पढ़िए आगे फिर क्या हुआ...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की कुसमी पुलिस ने जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार, एक बाइक सहित 81,900 नगद राशि भी जब्त की है। दरअसल कुसमी थाना क्षेत्र के करकली गाँव में पुलिस को मुखबिर के जरिए एक जुए का फड़ सजे होने की सूचना मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर मौके से 7 जुआरियों इस्लाम अंसारी सूबेदार, शिवनंदन, इजराफिल, प्रभात रंजन, झिरमल, टेनियाँ को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ₹81,900 नकदी बरामद किया। साथ ही एक i10 कार और एक बाइक को भी पुलिस ने जप्त करते हुए आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Tags

Next Story