1.75 लाख के नकली नोट समेत 4 गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया गैंग का भंडाफोड़

महासमुंद । महासमुंद पुलिस ने नकली नोट छापने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है । इस गैंग के चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 200-200 के 1.75 लाख रुपए के नकली नोट समेत दो बाइक, स्कूटी, प्रिंटर, एयर पिस्टल, एक बंडल सफेद पेपर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी नकली नोट खपाते थे। दो आरोपी ओडिशा से भी पकड़े गए हैं।
यह मामला बसना थाना क्षेत्र का है, जहां महासमुंद पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को तब पकड़ा जब आरोपी बड़े नोटों को छोटे नोटों से बदलने की कोशिश कर रहे थे। इन आरोपियों को पकड़ने पर मिले सबूतों के आधार पुलिस दूसरे आरोपियों को भी पकड़ने पहुंची, जहां पुलिस को देख 2 आरोपी भागने लगे इसके अलावा पुलिसकर्मियों पर एयर गन से फायर भी कर दिया। हालांकि आरोपी अपनी इस कोशिश में नाकाम रहे।
इस मामले में महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि- कई दिनों से बसना क्षेत्र में नकली नोट खपाने की सूचना मिल रही थी। इस पर बसना थाने की एक टीम गठित की गई थी। रविवार को टीम को सूचना मिली कि भंवरपुर गांव रोड पर कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया है, जो कि बड़े नोटों को छोटे नोटों से बदलने की कोशिश कर रहे थे। इस पर टीम पहुंची तो पता चला कि वो लोग अब धानापाली गांव के पास दिखाई दिए हैं। आरोपी बसना रोड पर बिना नंबर की बाइक और एक्टिवा पर दो लोग बैठे दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि सांकरा, महासमुंद निवासी जयंत यादव और बरगढ़ ओडिशा निवासी बिसीकेशन प्रधान वहां नकली नोट खपाने के लिए पहुंचे थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 200-200 के 75 हजार के नकली नोट और दो मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि करीब चार माह से दोनों नकली नोट खपाने में लगे हुए थे। यह नोट ओडिशा के पाईकमाल निवासी सतपथी साहू से लेकर आते थे। वह प्रिंटर और फोटोकॉपी मशीन के जरिए नकली नोट प्रिंट कर देता है। इस पर पुलिस टीम ने पाइकमाल थाना पुलिस के साथ ग्राम मुनेकेल पहुंचे तो सतपथी अपने साथी प्रदीप धुर्वा के साथ जा रहा था। पुलिस को देख एयर पिस्टल से फायर कर दिया। हालांकि पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
दोनों आरोपियों के घर की तलाशी में 200-200 के 1 लाख रुपए के नकली नोट, मोबाइल, एयर पिस्टल, प्रिंटर, एक बंडल सफेद पेपर जब्त किया गया। आरोपियों ने नकली नोट कहां-कहां खपाए हैं, इसको लेकर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS