पुलिस प्रताड़ना : प्राइवेट पार्ट के बाल जलाने के मामले में अदालत का संज्ञान, पुलिस अफसरों को लगाई फटकार

मुंगेली। पुलिस के अमानवीय क्रियाकलाप और बर्बरता की एक खबर मुंगेली से भी आई है। एक नाबालिग किशोर को पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया फिर रात में उसे संगीन तरीके से प्रताड़ित किया। आरोप है कि किशोर के साथ पुलिस ने मारपीट तो की ही, गुप्तांग के बाल पर आग लगाकर जलाने जैसी हैवानियत भी की गई। अपचारी बालक ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। परिजनों ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की हरकतों के कारण बालक अगर कोई अप्रिय कदम उठाता है, तो इसके लिए पुलिस ही जिम्मेदार होगी।
इसी मामले पर अदालत ने संज्ञान लिया है। जानकारी मिल रही है कि थाना प्रभारी, विवेचक और ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी को जिला एवं सत्र न्यायालय ने तलब किया। खबर है कि अदालत ने फटकार भी लगाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS