चाकूबाजी को इग्नोर कर रही पुलिस : पीड़ित युवतियां थाने पहुंची तो पुलिस ने लगाई मामूली धाराएं, पुलिस पर लगाए बदसलूकी के भी आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन-ब-दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोरी-डकैती, मारपीट, चाकूबाजी की घटनायें सामने आती रहती हैं। राजधानी के दलदलसिवनी से ऐसी ही एक वारदात सामने आई है। यहां दो युवतियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इसमें दोनों युवतियां घायल हो गई थी और इस मामले की शिकायत करने थाना पहुंची, तो वहां भी उनसे बदसलूकी की गई। यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
गाड़ी में तोड़-फोड़ कर, युवतियों पर चाकू से किया हमला
जागृति जैन नामक युवती ने बताया कि वह झारसुगुडा से मकान लेने रायपुर आई थी। इस दौरान 2 दिन पूर्व सड़क पर लड़ रहे अज्ञात बदमाशों ने कार पर हमला कर चाकू से वार किया था। इसमें युवती और उनकी सहेली घायल हो गए थे। हमला राजधानी के दलदलसिवनी इलाके में हुआ था। बदमाशों ने युवतियों की गाड़ी में तोड़-फोड़ कर, चाकू से हमला किया था। इस हमले के दौरान बदमाश डेढ़ लाख रुपये से भरे बैंग और सोने के जेवर लूटकर ले गए।
पुलिस ने किया मामले को नजरअंदाज
युवती ने आरोप लगाया कि जब वह इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तब वहां उनके साथ बदसलूकी की गई। वहीं, युवती ने बताया कि उनकी शिकयत को ठीक ढंग से दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके द्वारा लगाये गए गंभीर आरोपों को ध्यान न दे कर मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो थाने में उनके साथ बदसलूकी की गई। कार में तोड़फोड़ और चाकू से हमले जैसे मुद्दों को पुलिस ने पूरी तरह नजरअंदाज किया। वहीं पीड़िता ने इस मामले की रायपुर एसएसपी से लिखित शिकायत करने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS