BET only777 के जरिए खेला जा रहा सट्टा: पुलिस मास्टरमाइंड को नहीं पकड़ पा रही...खुल्लेआम कर रहे कालाबजारी

टोकेश्वर साहू/कांकेर- इन दिनों आईपीएल का दौर चल रहा है, हर बार जब भी आईपीएल शुरू होता है। तब ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टेबाजी के मामले भी आने शुरू हो जाते है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भी ऐसा ही हुआ, बदमाश एक एप के जरिए करोड़ों का जुआ खेल रहे है। वहीं पुलिस खानापूर्ति के लिए छोटे-मोटे दलालों को पकड़कर कार्रवाई कर रही है। बता दें महादेव एप के माध्यम से लाखो- करोड़ों का आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार एक नया एप बनाया गया है, जिसके जरिए सट्टा खेला जा रहा है। इस एप का संचालन दूर-दराज में बैठे लोगों की तरफ से किया जा रहा है।
ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार जारी...
बता दें, छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का काला करोबार चलाया जा रहा है। वैसे तो पुलिस जुआ खेलने वाले बदमाशों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है। लेकिन असली गुनहगारों को पकड़ नहीं पा रही है। यानी जो लोग इस धंधे के मास्टरमाइंड है उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। मुख्य खिलाड़ी जिसका नाम नितिन वार्त्यानी ऊर्फ नीक्की तक पहुंचने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पिछले साल अप्रैल माह में पुलिस ने इसी नीतिन वार्त्यानी को आईपीएल सट्टेबाजी के लिए गिरफ्तार किया था। लेकिन इस साल मास्टर माइंड पुलिस के हाथो से दूर बैठकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है।
जुआ खेलने वाले व्हाट्सएप के माध्यम से करते हैं मेसेज...
जानकारी के मुताबिक, सटोरिया मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर आईडी बांटते फिरता है। क्योंकि जब हमने ऐसे लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, तो मैसेज में जवाब आया कि, आप कौन और आपको मेरा नम्बर किसने दिया। कुछ देर बात करने के बाद उसने हमारे नम्बर से फेसबुक में आईडी सर्च की, और हमारी फेसबुक लिंक हमे भेज कर अपने सारे मैसेज डिलीट कर नंबर ब्लॉक कर दिया। जब हमने पुलिस से आईपील सीजन के दौरान की जा रही कार्यवाही की पूछताछ की तो कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि, अब तक आईपील सट्टा के मामलों में 6 लोगो पर कार्यवाही की गई है। ये सभी ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।
इस नए एप के जरिए खेला जा रहा सट्टा...
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऑनलाइन सट्टा कैसे खेला जा रहा है। आइए हम आपको बताते है, आपने महादेव एप का नाम तो सुना ही होगा, जिसमें मैच के दौरान हर बॉल, विकेट, रन सहित बाकी सट्टा लगाया जाता है। इस एप के माध्यम से बहुत से लोगों को राज्य के अन्य जिलों में पकड़ा जा चुका है। लेकिन अब एक इस सट्टे के काले कारोबार के लिए नया एप को इजात किया गया है। जिसका नाम है BET only777, इस एप्प में NR नाम से आईडी ऑनलाइन संचालित हो रही है। मैच के दौरान करोड़ो रूपये के हार और जीत के दाव भी लगाए जा रहे है। जिले के दर्जनों युवा इस काले करोबार में लिप्त हैं।
कार्रवाई की बात पर पुलिस ने झाड़ा पल्ला...
पुलिस ने कार्यवाही की बात कहते अपना पल्ला तो झाड़ दिया, जबकि सूत्र बताते है कि पकड़े गये सभी 6 स्टोरिये एक ही एप BET only777 से ही सट्टा खिला रहे है। जिनका बॉस धमतरी सटोरिया नितिन वार्त्यानी है। जिसका नाम पिछले साल आईपील सीजन पुलिस के सामने आया था। पकड़े गए लोगों से करोड़ो रुपयों के लेनदेन की जानकारी मिली थी। लेकिन अब जब उसका नाम फिर से सामने आने लगा है। इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं रही, सवाल यह उठता है कि कांकेर पुलिस इस करोड़ बाज सट्टा किंग तक कब तक पहुंचती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS