CG Election News : मोबाइल से बल्क मैसेज और रिकार्डेड काल पर पुलिस की नजर, मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के अफसरों को क्या दिए गए निर्देश.. पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की घोषणा हो चुकी है, गुरुवार को निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच गए हैं। विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर रखते हुए तथा आदर्श आचार संहिता के परिपालन में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु किये जा रहे प्रयास के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी (जियो, एयरटेल, वोडाफोन/आइडिया और बीएसएनएल) के नोडल अधिकारियों की बैठक ली गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित बैठक में मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनियों के नोडल अधिकारियों को विभिन्न प्रत्याशियों तथा राजनीतिक दलों द्वारा टेलीकॉम सर्विसेस को उपयोग में लाये जाने के दौरान उन्हें ध्यान में रखने तथा आदर्श आचार संहिता के परिपालन के तारतम्य में विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई और टेलीकॉम सर्विसेस प्रोवाईडर कंपनी का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में उनकी भूमिका के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
मैसेज और रिकार्डेड कॉल करने वालों पर रखी जाएगी नजर
पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान में आमजनों को चुनाव प्रचार हेतु बल्क मैसेज एवं रिकार्डेड कॉल के संबंध में उनसे जानकारी मांगी गयी तथा बल्क मैसेजेस भेजने वाले व रिकार्डेड कॉल करने वालों को चिन्हांकित करने को कहा गया है। आदर्श आचार संहिता के परिपालन में वोटिंग के 48 घंटे के पूर्व किसी भी पार्टी या प्रत्याशी द्वारा भेजे जाने वाले बल्क मैसेजेस एवं रिकार्डेड कॉल के द्वारा किसी प्रकार से प्रचार-प्रसार पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्वाचन के दौरान पुलिस द्वारा चाही गई जानकारी को यथासमय तत्काल उपलब्ध कराने भी निर्देशित किया गया।
कई बड़े अधिकारी रहे उपस्थित
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी और वीरेन्द्र चन्द्रा के साथ चारों टेलीकॉम सर्विस प्रोवाईडर कंपनी के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS