Raipur: रायपुर पुलिस नशे से युवाओं को बचाने के लिए चलाएगी 'हैलो जिन्दगी' अभियान, जानें कब से कब तक चलेगा

Raipur News: राजधानी पुलिस युवाओं को नशे से बचाने जन जागरूकता 'हैलो जिंदगी' नाम से अभियान चालू करने जा रही है। इस नशा विरोधी अभियान में आम जनता, कॉलेज के छात्र, डॉक्टर्स, स्कूल, गैर शासकीय संगठन, स्वयंसेवी संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल होंगे।
पुलिस द्वारा शुरू किए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्र, पब्लिक प्लेस, हाउसिंग सोसाइटी, मोहल्ला, स्कूल, कॉलेज, सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाएगा। जागरूकता अभियान के साथ ड्रग पैडलर्स और नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। इसके साथ ही ड्रग डी-एडिक्शन के विषय पर मनोवैज्ञानिक, प्रशिक्षित काउंसिलर्स की मदद लेते हुए नशे की लत में फंसे युवा, बच्चों के डी-एडिक्शन का भी प्रयास किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ रायपुर रेंज के आईजी अजय यादव शनिवार को करेंगे। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े।
नशे के अवैध विक्रय पर होगी कार्रवाई
जागरूकता अभियान (awareness campaign) के साथ साथ ड्रग पैडलर्स (drug peddlers) और नशे के अवैध विक्रय पर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही ड्रग डी-एडिक्शन के विषय पर प्रशिक्षित काउंसलर्स (counsellors), मनोवैज्ञानिक (psychologists) की मदद लेते हुए नशे की लत में फंसे युवकों, बच्चों के डी-एडिक्शन का भी प्रयास किया जाएगा।
15 अगस्त चलेगा अभियान
बता दें कि इसके साथ ही पुलिस द्वारा इस व्यापक अभियान 'हैलो जिंदगी' से जुड़ने की अपील की भी की जाएगी। वहीं सभी नागरिकों, प्रबुद्धजनों, डाक्टर कम्युनिटी, स्वयंसेवी संगठनों और मीडिया के सभी साथियों से नशे के विरुद्ध इस व्यापक अभियान से जुड़ने अपील की जाएगी। यह अभियान 15 जुलाई से 15 अगस्त तक रायपुर के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
Also Read: नाबालिग की बेरहमी से पिटाई: दंपति समेत चार आरोपी गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS