पुलिस ने सुनी ग्रामीणों की समस्या : चलित थाना लगाकर युवाओं को पुलिस और शासकीय विभाग में भर्ती होने किया प्रेरित

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले की पुलिस लगातार बढ़ते अपराध को रोकने के लिए कोई ना कोई मुहिम चला रही है। वहीं पुलिस ने सुदूर अंचल क्षेत्र के ग्राम कसई फरसगांव में चलित थाना लगाकर कम्युनिटी पुलिसिंग का आयोजन किया।
पुलिस ने अपराध रोकने लोगों को किया जागरूक
इस दौरान पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते ने कसई फरसगांव क्षेत्र के युवाओं और बच्चों को पुलिस और शासकीय विभाग में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही ग्रामीणों को कोई भी समस्या होने पर बेझिझक थाना जाकर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। वहीं महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
स्कूली बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
इस आयोजन में स्कूली बच्चों और युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत युवाओं को क्रिकेट किट, वॉलीबॉल नेट, जर्सी और महिलाओं को साड़ी और अन्य सामाग्री का वितरण किया। इस दौरान एसडीओपी पुलिस फरसगांव अनिल विश्कर्मा, थाना प्रभारी उरंदाबेडा संजय सिंदे, थाना प्रभारी बड़ेडोंगर ओंकार दिवान सरपंच, पंच, कोटवार, पटेल, और ग्राम कसई फरसगांव, गोहड़ा, अलमेर, भोंगापाल, झांकरी, आदवाल और आसपास के ग्रामीण शमिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS