कोंडागांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

कोंडागांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
X
जिला बल थाना मर्दापाल एवं डीआरजी कोंडागांव की संयुक्त टीम ग्राम खड़पड़ी आदवाल पदनार मंगवाल टेकापाल इलाके में गश्त अभियान पर निकली थी। पढ़िए पूरी खबर-

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की पुलिस टीम को हावी होता देख नक्सली मौके पर से जंगल की आड़ में भाग निकले।

जिला पुलिस बल द्वारा प्रेस नोट में दी गई जानकारी के मुताबिक घटना कोंडागांव मर्दापाल थाने के ग्राम आदवाल इलाके की है, जहां पुलिस टीम कोंडागांव और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। 11 मार्च को जिला बल थाना मर्दापाल एवं डीआरजी कोंडागांव की संयुक्त टीम ग्राम खड़पड़ी आदवाल पदनार मंगवाल टेकापाल इलाके में गश्त अभियान पर निकली थी। इस दौरान जब पुलिस टीम गश्त करते हुए ग्राम आदवाल के टोंडाबेड़ापारा इलाके में पहुंची, तो वहां पहले से नक्सली मौजूद थे। उन्होंने पुलिस टीम फायरिंग शुरु कर दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की। पुलिस टीम को हावी होता देख नक्सली मौके पर से जंगल की आड़ में भाग निकले।

पुलिस टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया व इस दौरान ग्रामीणों व अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि उक्त नक्सली पूर्वी बस्तर डिवीजन के थे और उनका एक बड़ा नक्सल कैडर पुलिस की जवाबी फायरिंग में गम्भीर रूप से घायल हुआ है। इसके साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि ये नक्सली ग्राम आदवाल क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आये थे। इलाके में कोंडागांव पुलिस व आईटीबीपी 41वीं वाहिनी के सुरक्षा बलों द्वारा लगातार गश्त सर्चिंग अभियान किया जा रहा है।

Tags

Next Story