रात में अचानक सड़क पर उतर आए पुलिस अफसर : ओवर स्पीडिंग और ड्रिंक एण्ड ड्राइव वालों में मची खलबली

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने को लेकर कोरबा पुलिस इन दिनों काफी गंभीर हो गई है। रात्रीकालीन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशे में वाहन चलाने के साथ ही ओव्हरस्पीडिंग के कारण हादसे अधिक होते है, यही वजह है कि जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों को हिदायत देने के साथ ही उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा शहर में बढ़ते सड़क हादसों के दौरान जिस तरह से लोगों की लगातार मौतें हो रही है। बड़ी सख्या में लोग घायल हो रहे हैं उन्हें रोकने को लेकर पुलिस इन दिनों काफी गंभीर हो गई है। सख्ती बरतते हुए लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। एसपी संतोष सिंह खुद सड़कों पर उतरकर जांच अभियान में जुटे हुए है। रात्री कालीन जांच अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर के सभी चौक चैराहों पर वाहनों की जांच की गई। सुनालिया चौक पर एसपी खुद मुस्तैद नजर आए और आने जाने वाले हर वाहनों की जांच की।

सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
जांच के दौरान जो भी चालक नशे में पाया गया उसके वाहन को जप्त कर आगामी कार्रवाई के लिए मामला कोर्ट में भेज दिया। एसपी ने बताया,कि कुछ ही घंटो के भीतर सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिराई गई। मीडिया से चर्चा के दौरान एसपी ने बताया, कि जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही हादसे होते है लिहाजा ऐसे लोगों को सबक सिखाना बेहद जरुरी है।
पुलिस की कार्रवाई से मचा हडकंप
पुलिस की यह जांच कार्रवाई शहरी क्षेत्र के साथ ही उपनगरीय क्षेत्र में भी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशेड़ियों के साथ ही असमाजिक तत्वों में हडकंप की स्थिती देखी जा रही है। यकीनन इस तरह की कार्रवाई से लोगों में भय पैदा होगा और वो नियमों के पालन को लेकर गंभीर होगे जिससे सड़क हादसों का ग्राफ धीरे-धीरे कम होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS