शराब तस्करों को VIP ट्रीटमेंट देने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, वीडियो वायरल होने पर SP ने दिए आदेश

शराब तस्करों को VIP ट्रीटमेंट देने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, वीडियो वायरल होने पर SP ने दिए आदेश
X
आरोपियों को होटल में खाना खिलाया, उसके बाद उनको चाय पिलाया, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश। पढ़िए पूरी खबर-

कोटा। शराब तस्करो को वीआईपी ट्रीटमेंट देने वाले रतनपुर थाने के दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आदेश जारी किया है। यह मामला रतनपुर थाने का है, जहां शराब तस्करी मे पकड़े गये आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद, उन्हें कोर्ट से जेल ले गए। इस दौरान पहले तो उन्होंने आरोपियों को होटल में खाना खिलाया, उसके बाद उनको चाय पिलाया और आराम से वीवीआईपी की तरह पुलिस गाड़ी में जेल दाखिल करनें रवाना हो गए। यह सब नजारा मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया गया।

आरोपियों को होटल में खाना खिलाने और वीआईपी ट्रीटमेंट देने की ख़बर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। बहरहाल आज दोपहर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शराब तस्करी के आरोपियों को उनके परिजनों से मिलवाने और होटल में खाना खिलवाने के आरोप में ड्यूटी में तैनात दोनों आरक्षक देवेंद्र साहू, संजय श्याम को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है।

इस मामले में बिलासपुर एसपी, प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि- 'शराब तस्करी के आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान उनके परिजनों से मिलवाने और होटल में खाना खिलाने के मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है और एएसपी से रिपोर्ट मांगी गई है।'

देखिये वीडियो:-



Tags

Next Story