पुलिस ने चिता से उठाया अधजला शव, पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका

पुलिस ने चिता से उठाया अधजला शव, पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका
X
करीब एक माह से अपने मायके में रह रही मृतक की पत्नी रेखाबाई ने पति की हत्या किये जाने का आरोप लगाया। पढ़िए पूरी खबर-


राजगढ़। पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान युवक का अधजला शव बरामद किया है। पत्नी द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण पत्नी पिछले कुछ दिनों से मायके में थी। फ़िलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजगढ़ शहर के खोयरी रोड पर रहने वाले प्रेमसिंह पिता नानूराम तंवर 25 वर्ष की मौत के बाद उसके परिजन सोमवार को उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट लेकर पहुंचे थे, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इसी बीच पिछले करीब एक माह से अपने मायके में रह रही मृतक की पत्नी रेखाबाई ने पति की हत्या किये जाने का आरोप लगाया।

रेखाबाई ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली थाने में शिकायत कर दी। शिकायत के बाद आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अधजले शव को बरामद कर लिया। इसके बाद उसका पीएम कराया व शव फिर से परिजनों को सौंप दिया।

विवाद के कारण मायके में थी पत्नी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में आपसी विवाद के चलते पिछले करीब एक माह से पत्नी मायके में थी। पति की मौत की सूचना लगने के बाद वह राजगढ़ पहुंची थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story