Raipur: शहर के कई बार पर पुलिस की रेड, लाइसेंस रद्द करने के लिए आबकारी विभाग को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में संचालित होने वाले बार और क्लब में नियमों का उल्लंघन कर कारोबार किया जा रहा है। आबकारी विभाग (Excise Department) के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस कड़ी में मंगलवार रात को शहर के कुछ बार और क्लब में छत्तीसगढ़ पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान इन बार और क्लबों में अवैध कारोबार का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाइसेंस निलंबित (license suspended) करने के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा है।
रायपुर पुलिस (Raipur Police) के मुताबिक शहर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत वीआईपी रोड के होटल फ्लोरेंस (Hotel Florence) स्थित ऑन द रॉक बार और डीडी नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 2 स्थित ओटीवाय क्लब बार टीटोस बार में दबिश देकर छानबीन की गई है। यहां जांच करने पर अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। साथ ही बिना अनुमति के देर रात तक ये बार खुले हुए थे। पूर्व में भी सख्त निर्देश दिए गए थे, फिर भी इन्होंने अपनी मनमानी जारी रखी।
Also Read: अश्लील हरकत करने वाला मैनेजर गिरफ्तार : महिलाओं को वेतन बढ़ाने का देता था लालच...
होटल फ्लोरेंस स्थित ऑन द रॉक बार में दो व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट और शराब का सेवन (Alcohol Abuse) किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पकड़े जाने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि टीटोस बार (Titos Bar) के संचालक द्वारा एक लाइसेंस पर 3 स्थानों पर काउंटर बनाकर शराब बेची जा रहा थी। ऐसे में 2 बार का लाइसेंस निलंबित कर विधिवत जांच और कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS