राजद्रोह मामले में एडीजी सिंह के निवास में जांच करने पहुंची पुलिस

राजद्रोह मामले में एडीजी सिंह के निवास में जांच करने पहुंची पुलिस
X
आय से अधिक संपत्ति मामले में एडीजी जीपी सिंह की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोतवाली थाने में राजद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है। कोतवाली पुलिस एडीजी के सरकारी निवास में गुरुवार को जांच करने पहुंची। अफसरों के अनुसार पुलिस की टीम एडीजी के लैपटॉप और कम्प्यूटर की जांच करने के लिए पहुंची है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में एडीजी जीपी सिंह की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोतवाली थाने में राजद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है। कोतवाली पुलिस एडीजी के सरकारी निवास में गुरुवार को जांच करने पहुंची। अफसरों के अनुसार पुलिस की टीम एडीजी के लैपटॉप और कम्प्यूटर की जांच करने के लिए पहुंची है। इसके साथ ही ईडी के अफसरों ने भी श्री सिंह के खिलाफ प्रिवेंसन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने बुधवार को एसीबी से रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि जीपी सिंह के सरकारी निवास तथा उनसे जुड़े 15 स्थानों में एसीबी की टीम ने आय से अघिक संपत्ति होने के आरोप में एक जुलाई को छापे की कार्रवाई की है। छापे की कार्रवाई के बाद एसीबी अफसरों ने दावा किया है कि एडीजी ने अपने सर्विस काल में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति अर्जित की है। साथ ही एसीबी की टीम ने उनके सरकारी निवास से जब्त दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद श्री सिंह के खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

सरकारी निवास में पहली बार पुलिस पहुंची

एडीजी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद पहली बार पुलिस मामले की पड़ताल करने श्री सिंह के सरकारी निवास पहुंची है। एक पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि श्री सिंह के खिलाफ दर्ज राजद्रोह मामले में एसीबी द्वारा जो साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं वह प्रिंटेड डाक्यूमेंट है। साथ ही कुछ फटे दस्तावेजों को जोड़कर मिलान किया गया है। मामले की जांच करने उनके कम्प्यूटर तथा लैपटॉप की जांच कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर कम्प्यूटर और लैपटॉप को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा।

ईडी हेडक्वार्टर ने मांगी जानकारी

सूत्रों के मुताबिक श्री सिंह के खिलाफ ईडी पीएमएलए के तहत अपराध दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में ईडी के दिल्ली मुख्यालय ने रायपुर जोनल कार्यालय से जानकारी साझा करने के लिए कहा है। इसके बाद ईडी के रायपुर जोनल कार्यालय ने एसीबी से छापे की कार्रवाई की जानकारी मांगी है


Tags

Next Story