नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस : आदिवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा पलाश

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को गिरफ्तार करने पुलिस ने उसके घर दबिश दी। रविवार की रात जांजगीर पुलिस की टीम ने जांजगीर में नारायण चंदेल के बेटे के घर पर छापा मारा। सभी कमरों में घुसकर टीम ने पलाश की तलाश की। मगर युवक नहीं मिला। पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
घंटों की पलाश की तलाश
बताया जा रहा है कि एसपी ने एसडीओपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है। कल रात यह जांच टीम एसडीओपी के साथ पलाश की तलाश में उसके घर पहुंची। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक खोजबीन की पर वह मिला नहीं। कल रात एसआईटी की टीम नेता प्रतिपक्ष के बेटे को ढूंढने निकली, नेता प्रतिपक्ष के घर और उनके रिश्तेदारों की राइस मिल में छापा मारा गया। पुलिस को अंदेशा है कि इन जगहों पर पलाश छिपा होगा। हालांकि पलाश की ये तलाश अधूरी रही। वह फरार हो चुका था।
क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर एक आदिवासी युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है। युवती ने कुछ दिन पहले रायपुर के महिला थाने में शिकायत की है कि उसके साथ जांजगीर चांपा निवासी पलाश चंदेल पिता नारायण चंदेल नाम के युवक ने रेप किया है और जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात भी कराया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने पलाश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS