हत्यारे तक पहुंची पुलिस : अस्मत लूटने में विफल रहा तो मार डाला, महिला ने जान देकर बचाई थी लाज, ठिकाने लगाने की नीयत से दूर तक घसीट ले गया था लाश

हत्यारे तक पहुंची पुलिस : अस्मत लूटने में विफल रहा तो मार डाला, महिला ने जान देकर बचाई थी लाज, ठिकाने लगाने की नीयत से दूर तक घसीट ले गया था लाश
X
महिला के चेहरे व अन्य शरीर पर घातक वार किए जाने के निशान मिलने के साथ-साथ शव को ठिकाने लगाने की नीयत से पूरे खेत में घसीटने के भी निशान घटनास्थल पर पुलिस को मौजूद मिले। खेत से जहां लाश फेंकी गई वहां तक खून के छींटे बिखरे हुए थे। पढ़िए पूरी खबर...

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के इस नए जिले में महिला व बालिकाओं के पर अपराधों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। इसी बीच पुलिस ने अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मुरारगोटा मे 17 फरवरी दोपहर खेत की रखवाली करने घर से निकली आदिवासी महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। हत्या में शामिल आरोपी को सबूतों के साथ अंबागढ़ चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मामले का खुलासा बुधवार को अंबागढ़ चौकी पुलिस करने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, 17 फरवरी की दोपहर 2 बजे के लगभग सुखरी बाई पति चतुर लाटिया उम्र 32 साल अपने खेत में लगे फसल की रखवाली के लिए घर से निकली हुई थी उसी वक्त परिवार से जुड़ा पड़ोस में रहना वाला एक आरोपी पुलिस हिरासत में है जो महिला के निर्मम हत्या में शामिल है। हालांकि इस पूरे प्रकरण की पुलिस अधिकारिक पुष्टि करने से बच रही है, परंतु ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी पुलिस सोमाटोला ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मुरारगुटा की पूर्व पंच सुकरी बाई मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझा ली है, आरोपी हिरासत में है।

खेत से सौ मीटर तक फैले हुए मिले खून के छींटे-

महिला के चेहरे व अन्य शरीर पर घातक वार किए जाने के निशान मिलने के साथ-साथ शव को ठिकाने लगाने की नीयत से पूरे खेत में घसीटने के भी निशान घटनास्थल पर पुलिस को मौजूद मिले। खेत से जहां लाश फेंकी गई वहां तक खून के छींटे बिखरे हुए थे।

हत्या को लेकर गहन तफ्तीश-

32 वर्षीय आदिवासी महिला की निर्मम हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज करते हुए अंबागढ़ चौकी पुलिस की अलग-अलग टीमें गहन तफ्तीश में जुटी हुई थीं। दिन रात इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में अंबागढ़ चौकी पुलिस ने पूरी अपनी ताकत लगा दी। 10 दिनों के भीतर उक्त हत्याकांड से जुड़े आरोपी तक पुलिस पहुंच गई है।

परिवार का करीबी ही निकला हत्यारा-

ग्रामीणों के मुताबिक अंबागढ़ चौकी पुलिस जिस आरोपी को हिरासत में लिया है वो मृतका के परिवार से जुड़ा हुआ है। उसने अपनी कुत्सित मानसिकता के चलते बाल बच्चेदार परिवारिक की महिला की हत्या कर दी।

महिला ने जान देकर बचाई अस्मिता-

सोमाटोला ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मुरारगोटा में ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि, आरोपी ने खेत की रखवाली करने वाली महिला की अस्मिता लूटने का प्रयास किया जिसमें जब वह आसफल हो गया तो उसकी निर्मम हत्या कर दी।

TI बोले-कल करेंगे खुलासा

अंबागढ़ चौकी के थानेदार कार्तिकेश्वर जांगड़े ने कहा है कि, मैं अभी कुछ नहीं बोल पाऊंगा। परंतु आरोपी तक हम पहुंच गए हैं। बुधवार को इसका खुलासा किया जाएगा।

Tags

Next Story