पुलिस पहुंची चोर पकड़ने... देखते ही भागे जुआरी : दहशत के मारे एक कूद गया नदी में, मिली लाश...

प्रिंस करन साहू/बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मिरचिद से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां 27 अप्रैल को बिलाईगढ़ पुलिस को मिरचिद में चोरी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस चोरी की घटना की तफ्तीश करने मिरचिद पहुंची। इस दौरान नदी किनारे कुछ लोगों की ओर से जुआ भी खेला जा रहा था। जुआरियों को जैसे ही पुलिस की गांव में आने की भनक लगी वह नदी की ओर भागने लगे। जुआरियों ने समझा की पुलिस जुआ की कार्रवाई करने आई है। इसमें से कुछ जुआरियों ने नदी में छलांग लगा दी, जिसमें से एक जुआरी करियाटार निवासी हरिशंकर साहू की महानदी में डूबने से मौत हो गई। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के मिरचिद गांव के महानदी का है।
चोर गिरफ्तार
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि, मिरचिद गांव के सरपंच और कुछ लोगों ने गांव में चोरी की खबर दी। इसके बाद चोर राजू केवट को पकड़ने और चोरी की घटना की तफ्तीश करने पेट्रोलिंग पार्टी रवाना हुई और पुलिस पार्टी की ओर से चोर को गिरफ्तार भी कर लिया गया। शाम को पता चला कि गांव पहुंचने पर जुआरी पुलिस को देख नदी की ओर भागे हैं और कुछ लापता भी हैं। इसके बाद से पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि, नदी में कूदे हरिशंकर की डूबने से मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने साफ कहा है कि युवक के लापता होने वाली घटना की उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी। पुलिस टीम सिर्फ चोरी वाले मामले में गांव पहुंची थी और ग्रामीणों के समक्ष चोर की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की गई।

जुआ फड़ की भनक तक नहीं थी पुलिस को
इस मामले में मिरचिद के सरपंच रतलाल चौहान ने बताया कि गांव में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही उनकी ओर से पुलिस टीम को फोन के माध्यम से सूचना दी गइ। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया। जुआ में क्या कार्रवाई हुआ? क्या नहीं हुआ? इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मेरे रहते तक पुलिस टीम की ओर से किसी भी प्रकार की जुआ की कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ने नहीं गई है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने भी बताया कि पुलिस टीम सिर्फ चोरों को पकड़ने आई थी, उन्हें पास में चल रहे जुआ की भनक तक नहीं थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS