भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बूढ़ापारा धरनास्थल के समीप रोका

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बूढ़ापारा धरनास्थल के समीप रोका
X
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बूढ़ापारा धरनास्थल के समीप ही रोक लिया।

रायपुर। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बूढ़ापारा धरनास्थल के समीप ही रोक लिया। भीम आर्मी एकता मिशन छत्तीसगढ़ के आव्हान पर राजधानी में हुए महा आंदोलन में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर शामिल हुए। आंदोलनकारियों को रोकने बड़ी संख्या में पुलिस के जवान धरनास्थल एवं इसके आसपास मौजूद रहे।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण घटाकर 12 फीसदी किए जाने से भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बूढ़ापारा में महा आंदोलन कर 16 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। गुरुवार को रायपुर चलो, अपना अधिकार 16 फीसदी आरक्षण बचाने और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के इरादे से भीम आर्मी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में बूढ़ापारा के धरनास्थल पर जुटे। पुलिस प्रशासन ने इन्हें मुख्यमंत्री निवास तक जाने से रोकने जगह-जगह बेरिकेड्स लगाकर आने-जाने के मार्ग को बंद कर दिया।

आंदोलनकारियों ने धरनास्थल के सामने जमकर नारेबाजी की। दोपहर बाद मुख्यमंत्री निवास घेराव करने भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरनास्थल से निकले, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के पुराने दफ्तर के सामने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर बलपूर्वक रोक लिया। विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए, बाद में जिला प्रशासन के अफसरों ने उनसे ज्ञापन लिया। घेराव में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण भी शामिल हुए।

नेता-मंत्री के बहकावे में न आएं

बूढ़ापारा धरनास्थल पर महाआंदोलन को संबोधित करने पहुंची भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा, हमें अपने जख्म को ताजा रखना है। किसी नेता या मंत्री के बहकावे में नहीं आना है। चुनाव में हम नेताओं को उनकी औकात दिखा देंगे। हमें ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना है, जो हमारी बात सुने, ऐसे लोगों को आप लोग चुनें। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, भूपेश सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। अनुसूचित जाति का 16 फीसदी आरक्षण लेकर रहेंगे। सभास्थल पर हिंद रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, शिव सारंग सहित भीम आर्मी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। धरनास्थल पर भीम आर्मी का झंडा हाथ में लिए कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ घंटों डटे रहे।

सड़क पर बैरिकेड्स, श्याम टाकीज के पास सड़क बंद

धरना-प्रदर्शन के नाम पर गुरुवार को शहरवासी एक बार फिर परेशान रहे। मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुबह से पुलिस प्रशासन ने हनुमान मंदिर बूढ़ापारा, स्मार्ट सिटी के पुराने दफ्तर के सामने और माधवराव सप्रे स्कूल के मुख्य मार्ग की खुदाई करवाकर भारी-भरकम बैरिकेड्स लगवाकर मार्ग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया। इससे बूढ़ापारा, सदरबाजार, सत्तीबाजार, लाखेनगर, अमीनपारा, कंकालीपारा मार्ग पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story