पूरे जिले की पुलिस धमकी इस कॉलोनी में : संदिग्ध युवक-युवतियों के अनेक जोड़े, लावारिस गाड़ियां और भी बहुत कुछ मिला...

पूरे जिले की पुलिस धमकी इस कॉलोनी में : संदिग्ध युवक-युवतियों के अनेक जोड़े, लावारिस गाड़ियां और भी बहुत कुछ मिला...
X
पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकिट संचालित किया जा रहा था। जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो कई संदिग्ध जोड़ों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को गंभीरता से जानने के लिए इस सभी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।...पढ़े पूरी खबर

भिलाई- पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ हो गया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई के तालपुरी स्थित पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकिट संचालित किया जा रहा था। जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो कई संदिग्ध जोड़ों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को गंभीरता से जानने के लिए इस सभी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारियों ने अलग-अलग बिल्डिंग में दी दबिश...

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारियों के साथ मिलकर अलग-अलग बिल्डिंग में दबिश दी है। यानी एक-एक फ्लैट को खंगाला गया है। इस दौरान पुलिस ने 30 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें अधिकतर युवा शामिल हैं। सैक्स रैकिट का भंडाफोड़ करने के लिए एएसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में 15 थाना प्रभारियों की टीम बनाई गई थी।

चेकिंग के दौरान लावारिस गाड़ियां मिली

छापेमारी करते वक्त पुलिस को तालपुरी कॉलोनी के अंदर कई गाड़ियां लावारिस मिली हैं। कुछ में तो नंबर प्लेट तक नहीं है। इसलिए इन गाड़ियों को क्रेन से उठाकर थाने ले जाया जा रहा है। जिसके बाद गाड़ी मालिकों से पूछताछ की जाएगी।

420 की आरोपी को भी किया गिरफ्तार...

पुलिस ने पॉश कॉलोनी सभी घर और फ्लैट्स में जाकर पूछताछ की। इस दौरान खुर्सीपार की रहने वाली ज्योति सोनी मिली। महिला पहले से सुपेला थाने में 420 की आरोपी है। इसने अटल आवास के नाम पर बड़ा फ्रॉड किया था। और अब इस मामले में भी यह सामने आई है। इसलिए इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अहम बात यह है कि, सुपेला पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।

Tags

Next Story