सरेराह गुंडई करने वाले युवक का पुलिस ने निकाला जुलूस : गंडासे से वार कर नाबालिग किशोरी का बाल पकड़कर बीच सड़क पर खींचता रहा, लोगों में भारी आक्रोश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग को गंडासे से गोदने और बाल को पकड़कर बेखौफ सरेराह पर खींचने वाले आरोपी ओमकार तिवारी का पुलिस ने इलाके में जुलूस निकाला। वहीं इस सनसनीखेज वारदात से स्थानीय रहवासियों में भारी आक्रोश है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। देखिए वीडियो-
कोई नहीं आया नाबालिग के मदद के लिए
दरअसल, रायपुर के गुढियारी में आरोपी ओमकार तिवारी एक नाबालिग युवती को गंडासे से गोदने के बाद उसके बाल को पकड़कर बेखौफ सड़क पर खींचता रहा। वहीं सड़क पर कई लोग ये सब देखते रहे पर नाबालिग की मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस से बचने के लिए घर की छत पर जाकर मिट्टी तेल अपने ऊपर डालकर खुदकुशी करने की धमकी देता रहा था। लेकिन पुलिस ने मशक्कत के आरोपी युवक को पकड़ लिया। वहीं नाबालिग युवती की हालत गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS