पुलिस ने निकाली रईसजादे की हेकड़ी : सरेराह बेसबॉल बैट और लात-घूंसों से युवक को पीटने वाला गिरफ्तार, शहर में जुलूस निकालकर सिखाया सबक

पुलिस ने निकाली रईसजादे की हेकड़ी : सरेराह बेसबॉल बैट और लात-घूंसों से युवक को पीटने वाला गिरफ्तार, शहर में जुलूस निकालकर सिखाया सबक
X
रविदास भी अपनी पत्नी अनिता और बच्चे के साथ राखी खरीदने सदरबाजार गया था। राखी खरीदकर बाजार से लौटते समय सदरबाजार के पास मसानगंज निवासी सैफ अब्बास अपनी कार से गुजर रहा था। इस दौरान रविदास की बाइक उसके सामने आ गई। इस पर सड़क जाम करने के नाम पर सैफ ने गाली देते हुए रविदास को थप्पड़ मार दिया। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरेराह गुंडागर्दी और एक युवक की पिटाई करने वाले रईसजादे की पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी। पुलिस ने शनिवार को युवक को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकालकर सबक सिखाया है। वहीं इस खबर को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से चलाया था, जिसका असर हुआ है। खबर चलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभिरता से लिया और कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें रईसजादा बाइक सवार युवक को पिटते दिखाई दे रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदरबाजार का है।

राखी खरीदने बाजार गया था युवक

उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पहले बुधवार को बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ लगी थी। इसके कारण गोलबाजार, सदरबाजार सहित शहर के चौक-चौराहों में जाम लगी हुई थी। कोटा थाना क्षेत्र के करगीकला के डंगनियापारा का रहने वाला रविदास भी अपनी पत्नी अनिता और बच्चे के साथ राखी खरीदने सदरबाजार गया था। रविदास बीएसएनएल दफ्तर में कार चालक है। राखी खरीदकर बाजार से लौटते समय सदरबाजार के पास मसानगंज निवासी सैफ अब्बास अपनी कार से गुजर रहा था। इस दौरान रविदास की बाइक उसके सामने आ गई। इस पर सड़क जाम करने के नाम पर सैफ ने गाली देते हुए रविदास को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं जब उसने थप्पड़ मारने से मना किया तो वह कार से नीचे उतरा और फिर दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल स्टिक और लात-घूंसों से रविदास की जमकर पिटाई कर दी।

कुछ ही लोग आगे आए, ज्यादातर तमाशाई बने रहे

कार सवार शेख अब्बास बीच बाजार में खुलेआम गुंडागर्दी कर पत्नी के सामने पति पर लात-घूंसे चला रहा था। इस पर पत्नी बीच-बचाव करने इधर-उधर दौड़ रही है। लेकिन बाजार में मौजूद भीड़ में से ज्यादातर लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी शेख अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story