Police Transfer: नई सरकार गठन से पहले बदले गए राजधानी के चार थानेदार... देखिए सूची, किसे कहां भेजा गया

Police Transfer: नई सरकार गठन से पहले बदले गए राजधानी के चार थानेदार... देखिए सूची, किसे कहां भेजा गया
X
5 थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस आदेश को जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही ट्रांसफर का दौर जारी है। रायपुर में भी 5 थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस आदेश को जारी किया है, जिसके अनुसार, टीआई स्तर के अधिकारियों के थाना में बदलाव किया गया है।

इस आदेश के अनुसार, अविनाश सिंह को थाना पंडरी, जितेंद्र ताम्रकार को थाना सिटी कोतवाली, विनित दुबे को थाना धरसींवा, शिवेंद्र राजपूत को थाना डीडी नगर और गिरीश तिवारी को प्रभारी डीसीबी/डीसीआरबी बनाया गया है।


Tags

Next Story