पुलिस उलझी रही सीमा विवाद में, लाश घंटों पड़ी रही पीएम हाउस में...

पुलिस उलझी रही सीमा विवाद में, लाश घंटों पड़ी रही पीएम हाउस में...
X
सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति का शव हरदीबाजार और दीपका पुलिस की आपसी सीमा विवाद को लेकर घंटो तक पड़ा रहा। हरदीबाजार और दीपका पुलिस के बीच हुए विवाद के कारण मृतक के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ की पुलिस इसे अपने थाना क्षेत्र का मामला मानने से रही। पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा: पुलिस और आम जनता के बीच संबंध प्रगाढ़ हो उसके इसके लिए पुलिस अधिकारी काफी प्रयास कर रहे है। जनदर्शन लगाने के साथ ही कम्यूनिटी पुलिसिंग का आयोजन कर आम जनता को पुलिस के नजदीक लाया जा रहा है। लेकिन कभी कभी ऐसे मामले आते हैं जिससे पुलिस के प्रयास पर पलीता लग जाता है। ऐसा ही कुछ हरदीबाजार और दीपका पुलिस के बीच देखने को मिला जहां हरदीबाजार और दीपका पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रही और सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव का पंचनामा करने को लेकर लाश चीरघार में घंटो तक पड़ी रही। दोनों ही पुलिस एक दूसरे पर पंचनामा करने की बात पर अड़े रहे जिसके कारण परिजनों को परेशान होना पड़ा। अब भी मृतक का पंचनामा नहीं हो सकी है जिससे पुलिस की संवेदनहीनता उजागर हुई है।






Tags

Next Story