'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम: गुजरात के पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की संस्कृति से हुए रूबरू, 'कॉप ऑफ द मंथ' की तारीफ...'धान के कटोरे' से हुए अवगत

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम: गुजरात के पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की संस्कृति से हुए रूबरू, कॉप ऑफ द मंथ की तारीफ...धान के कटोरे से हुए अवगत
X
'एक भारत श्रेष्ठ भारत कल्चर एक्सचेंज बीटवीन स्टेंट पुलिस फोर्स' के तहत छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने के लिए गुजरात से 15 पुलिस कर्मी छत्तीसगढ़ के बालोद जिले पहुंचे...यहां आकर उन्होंने क्या-क्या किया जानने के लिए...पढ़िए पूरी खबर

बालोदा। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत कल्चर एक्सचेंज बीटवीन स्टेंट पुलिस फोर्स' के तहत छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने के लिए गुजरात से 15 पुलिस कर्मी छत्तीसगढ़ के बालोद जिले पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की संस्कृति, परंपरा को बखूबी जाना, इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में 'धान का कटोरो' के श्रेष्ठता के बारे में जानकारी ली, वहीं जिले के लौह नगरी दल्लीराजहरा पहुंच कर थाने की कार्यप्रणाली के जानने के लिए राजहरा माइंस समूह का भ्रमण किया। इसके अलावा जिले में एक मिलेट नाम का कैफे खुला हुआ है। यहां पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों ने तारीफ के पुल बांधे, इसी क्रम में गुजरात राज्य के 15 पुलिस कर्मी छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिसिंग को समझने के लिए दुर्ग रेज स्तरीय कार्यक्रम के तहत बालोद पहुंचे थे।

महिला कमांडो शमशाद बेगम से मुलाकात

गुजरात के पुलिस कर्मियों ने पद्मश्री शमशाद बेगम से मुलाकात की, शमशाद काफी सालों से 'मिशन पूर्ण शक्ति महिला कमांडो' के रूप में काम करती हैं। गांव की दिक्कतों, जैसे शराब सेवन, लड़ाई-झगड़ा और महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा को लेकर आवाज बुलंद करती है। इस साहसी महिला कमांडो से मिलने के बाद गुजरात से आए पुलिस कर्मी काफी खुश हुए और उनकी तारीफ की।

'कॉप ऑफ द मंथ' एक अच्छी पहल

बता दें, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशानुसार बालोद शहर में एक 'कॉप ऑफ द मंथ' नाम का कैफे खुला हुआ है। यह बेहद खूबसूरत कैफे है, यहां पर पुलिस कर्मियों ने ब्रेकफास्ट किया और इस जगह की पहल को लेकर सराहना की, छग राज्य के पुलिसकर्मीयों के हर संभव सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यहां की लोककला संस्कृति से परिचित होकर हम पूर्ण हो गए।


Tags

Next Story