पुलिसकर्मियों की बस ट्रक से टकराई : 2 कॉन्सटेबल सहित 4 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

पुलिसकर्मियों की बस ट्रक से टकराई : 2 कॉन्सटेबल सहित 4 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
X

दुर्ग। दुर्ग में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कानून व्यवस्था संभालने धमधा जा रहे पुलिस कर्मियों की बस ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में पुलिस बस के चालक सहित दो कॉन्सटेबल घायल हो गए हैं। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर भी बुरी तरह घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन से कुछ पुलिस कर्मियों को लेकर बस धमधा की ओर जा रही थी। तभी अचानक जेवरा के पास समोद नाला के पास अंधे मोड़ पर न दिखने के कारण बस ट्रक से टकरा गई। दुर्ग सीएसपी का कहना है कि धमधा में ज्यादा पुलिस बल की जरूरत थी। उसी के लिए पुलिस लाइन से सिपाहियों को भेजा गया था। फिलहाल सभी घायलों की स्थित सामान्य है।

Tags

Next Story