चल रहे सियासी तीर : सीएम बोले- 'डबल इंजन' की सरकार छत्तीसगढ़ में ले आएगी ट्रबल, ना OPS लागू होगा... ना धान का समर्थन मूल्य मिलेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के आरक्षण विधेयक पर फिलहाल साइन नहीं करने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मार्च तक क्यों इंतजार करना चाहिए, मार्च में कौन सा मुहूर्त निकलने वाला है। भाजपा के इशारे पर विधेयक को रोका जा रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग डबल इंजन सरकार की बात करते हैं। 2014 से 2018 तक डबल इंजन की सरकार थी। प्रदेश का कोई विकास नहीं हुआ। डबल इंजन सरकार में जीएसटी नहीं मिलेगा। पुरानी पेंशन योजना (OPS) कभी लागू नहीं किया जाएगा। आरक्षण को लागू नहीं होने देंगे। ये कभी 2640 रुपए धान की कीमत नहीं दे पाएंगे। कोदो कुटकी की सही कीमत नहीं दे पाएंगे। ऐसे ट्रबल इंजन की सरकार हमें नहीं चाहिए।
दरअसल, रायपुर के एक कॉलेज के कार्यक्रम में रविवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके बतौर अतिथि पहुंची थीं। कार्यक्रम से लौटते वक्त मीडिया ने आरक्षण विधेयक पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- अभी मार्च तक का इंतजार करिए, इतना कहकर फौरन राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हो गईं।
भाजपा के लोग अब पिट्टुल और गिल्ली डंडा खेल रहे
भाजपा के सांसद खेल महोत्सव पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब पिट्टुल और गिल्ली डंडा भी खेल रहे हैं। डॉ. रमन सिंह भी खेलें अच्छी बात है। वे लोग आदिवासी पगड़ी भी बांध रहे हैं। बस रमन सिंह को गुलाटी नहीं मारना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष के मामले में अलग मापदंड कैसे?
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप के आरोप मामले में श्री बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह कहते थे बेटा गलती करे तो बाप को सजा दो। अब भाजपा नेता कोई बयान तक नहीं दे रहे। दूसरों के लिए बेटा गलती करे तो बाप को सजा दो। नेता प्रतिपक्ष के मामले में अलग मापदंड कैसे हो सकता है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS